हिमाचल में काली कमाई करने वाली शराब फैक्ट्री पर ED की करवाई, करोड़ो की संपत्ति जब्त

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh ) में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (Central Enforcement Directorate) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ED ने सोलन जिले के नालागढ़ सहित शराब बनाने वाली कालाअंब डिस्टलरी एंड ब्रेवरी प्राइवेट फैक्ट्री (Kalaamb Distillery and Brewery Private Factory) की चल-अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी की नालागढ़ के अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी फैक्ट्री चल रही थी। ED ने कुल 9.31 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त किया है। ED द्वारा की गई इस कार्रवाई से नालागढ़ क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल, कंपनी पर आरोप है कि यहां बनी शराब को बिहार में बेचा जा रहा है। जिस कारण उद्योगपति को करोड़ों रुपयों का धनशोधन किया। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने “एक्स” पर बताया कि नालागढ़ में मेसर्ज कालाअंब डिस्टलरी एंड ब्रेवरी प्राइवेट लिमिटेड की 5.31 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। इसके अलावा चार करोड़ की संपत्ति अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के हालोंगी गांव में जब्त की गई है। यह संपत्ति दोर्जी फुट्सो ख्रीमे के नाम पर दर्ज कराई गई थी। दोनों स्थानों पर कंपनी की 22,504 वर्ग मीटर भूमि जब्त किया गया है।

नालागढ़ में जब्त संपत्ति में फैक्ट्री, भवन व एक भूखंड शामिल है। ईडी ने जानकारी दी है कि धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 (Prevention of Money Laundering Act 2002) के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में बनी शराब बिहार में भेजी जाती थी। जो वहां महंगे दामों पर बेची जाती थी।

ईडी द्वारा जब  बिहार में शराब आपूर्ति करने वाली शराब फैक्ट्री का पता लगाया तो पता चला कि हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में स्थित कालाअंब डिस्टिलरी एंड ब्रेवरी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा यहां अवैध तरीके से शराब बेची जा रही  है।