हिमाचल प्रदेश में 48 रूट अभी भी अवरुद्ध : दर्शन सिंह

बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश से जहां जगह जगह पर भूस्खलन हुआ और सड़के बंद हो गई जिस कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने से जहां नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया वहीं लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया लोगों की गाड़ियां पानी में बहती हुई नजर आई।

अत्यधिक बारिश के कारण जगह-जगह पर भूस्खलन हुआ जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गए। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण वाहनों की आवाजाही भी रुक गई थी लेकिन जैसे जैसे पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़को के फिटनेस सर्टिफिकेट दिए जा रहे है वैसे वैसे ही एचआरटीसी द्वारा बसे उन रूटों पर भेजी जा रही है।

इस विषय पर जानकारी देते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम सोलन के क्षेत्रीय प्रबंधक दर्शन सिंह ने बताया कि एचआरटीसी की 4 गाड़ियां अभी भी स्टेशन में फंसी है उन्होंने कहा कि जहां जहां से पीडब्ल्यूडी द्वारा फिटनेस सर्टिफिकेट दिया गया है उन मार्गो पर बसे भेजी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी 48 रूट अवरुद्ध है क्योंकि वह मार्ग अभी क्लियर नही हुए है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे मार्ग क्लियर हो रहे हैं वैसे वैसे बसों को उन रूटों पर भेजा जा रहा है।