हिमाचल प्रदेश में कल बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी…

हिमाचल प्रदेश में कल बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आज भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश भर में 1 दिसंबर तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान पहाड़ों पर जहां बर्फबारी होगी तो प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार है।

वही 30 नवंबर यानि कल के लिए येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। उधर, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब बना हुआ है जिससे तापमान में पहले के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है।

इस दौरान हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी भी हुई जिससे प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है।वहीँ, हिमाचल प्रदेश के अधिकतर शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम चला हुआ है।