हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से पीपुल फॉर हिमालयन डेवलपमेंट द्वारा मनाली में कार्यशाला आयोजन किया गया। यह पहल पीपल ओन्ड एंड पीपल गवर्नेटेड टूरिज्म (पीओपीजीटी) परियोजना का हिस्सा है, जो पंचायत स्तर पर पर्यटन को स्थायी रूप से विकसित करने के लिए एक समुदाय संचालित प्रयास है।
कार्यशाला में कुल्लू के उपायुक्त तोरूल एस. रवीश के साथ-साथ जिला पर्यटन विकास अधिकारी (डीटीडीओ) और अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र में स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।
ग्लोबल सस्टेनेबल टूरिज्म काउंसिल (जीएसटीसी) के एक वरिष्ठ सदस्य और प्रोवोर्क ग्रुप के प्रतिनिधि राजेश नांबियार ने संसाधन व्यक्ति के रूप में कार्य किया।
बाइट उपायुक्त तोरूल एस. रवीश, संदीप मिनास