हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला के दौरान इस बार भी धार्मिक पर्यटन का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा
1 जनवरी तक यह मेला चलेगा जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु माताजी के दर्शन करके अपने नववर्ष का आगाज करेंगे
जिला बिलासपुर की ऊंची पहाड़ी स्थिति माता श्री नैनादवी जी दरबार में नव वर्ष मेला दौरान जहां पर मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों लाइटों और लड़ियों से सजया जा रहा हैं इसमें विदेशी फूल भी मंगवाये गए हैं
आज से होमगार्ड पुलिसकर्मी ,महिला पुलिसकर्मी और सादा लिवास में भी पुलिस कर्मी मंदिर के आसपास के तैनात किए गए हैं 400 के करीब होमगार्ड पुलिस, मंदिर के सुरक्षाकर्मी, एक्स सर्विसमैन फौजी तैनात रहेंगे
कानून व्यवस्था के तहत मंदिर मे कड़ाह प्रसाद नारियल चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया हैं
पंजाब हिमाचल हरियाणा और दिल्ली और अन्य प्रदेशों से 31 दिसंबर और 1 जनवरी को 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु माता जी के दर्शन पूजा अर्चना करके अपने नव वर्ष का शुभारंभ
करेंगे ताकि माता रानी की कृपा पूरा बर्ष उनके परिवार पर बनी रहे