हिमाचल के बैडमिंटन (badminton) खिलाड़ियों ने सीमित संसाधन होने के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर शानदार तरीके से जलवा दिखाया है। राज्य की पुरुष टीम ने ग्वालियर में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स (66th National School Games) में बैडमिंटन प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा किया है। फाइनल में हिमाचल ने कर्नाटक को हराया।
खास बात ये भी है कि पहाड़ी प्रदेश के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के दौरान भारतीय बैडमिंटन टीम के सदस्य रहे खिलाड़ियों को भी हरा कर हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया। फाइनल में हिमाचल प्रदेश के शिवांश ने कर्नाटक के तुषार को 21-16 व 21-16 से हराया। युगल मुकाबले में हिमाचल के शिवांश व प्रणव की जोड़ी ने कर्नाटक के तुषार को 27-25, 19-21 व 21-16 के स्कोर से हराया। एक-एक सैट की बराबरी के बावजूद भी कड़ा मुकाबला हिमाचली खिलाड़ियों ने अपने पक्ष में किया।
अंडर-19 राष्ट्रीय प्रतियोगिता (U-19 National Championship) के प्रशिक्षक राजेंद्र शर्मा मौजूदा में राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय हमीरपुर में तैनात हैं, जबकि प्रदीप ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाड़ी में शारीरिक शिक्षक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश ने स्कूलों की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, सीबीएसई, आंध्रप्रदेश, राजस्थान व कर्नाटक को हराकर राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है। विरोधी टीमों को एकतरफा मुकाबले में हराया। प्रतियोगिता में शिवांश, प्रणव चंदेल, मोहित, विनायक व दक्ष ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया।
बता दें कि हिमाचल की बेटियां भी क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल हुई। लड़कियों की टीम में पाखी, साइना कटोच, प्रज्ञा, पलक व यक्षिता ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। लड़कियों की टीम के प्रशिक्षक भगवान दास व कैलाश गांगटा थे, जबकि टीम मैनेजर की जिम्मेदारी में रणवीर व कमला ठाकुर थे।
हिमाचल प्रदेश उच्चशिक्षा विभाग के निदेशक व एसजीएफआई (SGFI) के सचिव अमरजीत शर्मा, संतोष चौहान व संजय वशिष्ठ ने प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों एवं अभिभावकों को बधाई दी है।