हार ने दिल तोड़ दिया था…रोहित-कोहली कैसे निकले वर्ल्ड कप के सदमे से बाहर, द्रविड़ ने बताया पूरा सच

हार ने दिल तोड़ दिया था…रोहित-कोहली कैसे निकले वर्ल्ड कप के सदमे से बाहर, द्रविड़ ने बताया पूरा सच

world cup 2023 के बाद साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे रोहित-कोहली। कोच राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा कि रोहित-कोहली कैसे निकले थे हार के सदमे से बा

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक अजेय रही यानी 10 मुकाबले टीम इंडिया ने लगातार जीते। टीम इंडिया को पूरे वर्ल्ड कप में सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा और वो मुकाबला था फाइनल मुकबला। भारतीय टीम को जब फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा तो सभी क्रिकेट फैन का दिल मायूस हो गया तो वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने आंसू नही रोक पाए।

खबर से जुड़ी तीन अहम बातें…

  • वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया को मिली थी हार 
  • हार के बाद से टीम इंडिया के खिलाड़ी नही निकल पा रहे थे सदमे से 
  • राहुल द्रविड़ ने बताया रोहित, कोहली कैसे निकले वर्ल्ड कप के सदमे से

रोहित और कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज से मैदान पर वापसी कर रहे हैं। यह वर्ल्ड कप फाइनल के बाद उनका पहला मैच होगा। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद आई निराशा को लेकर बातचीत की है और बताया कि इस सीरीज से पहले खिलाड़ियों को पीछे की घटनाओं को भुलाकर आगे बढ़ने की जरूरत है।

द्रविड़ ने बताया कि ‘वह हो चुका है। हां वो दर्दनाक था, लेकिन हम इससे आगे बढ़ गए हैं। अब आपके सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं। हमारी टीम के खिलाड़ी इसमें आगे बढ़ने में लगे हुे हैं। हर बार जब आप आउट होते हैं तो आप निराश होते हैं। हालांकि, यह याद रखना चाहिए कि आपको एक और पारी खेलनी है, आपको अगले गेम में खेलना है। इसलिए आप अपने साथ पुराने मैचों की याद नही रख सकते। बचपन से जब आप क्रिकेट खेलना सीखते हैं तो इसके साथ ये भी सिखते हैं कि मैच में मिली हार से कैसे निपटना है। अगर आप पुराने मैचों में मिली हार को अपने साथ रखते हैं तो ये आपके आने वाले अगले मैचों को प्रभावित करेगा।

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के बाद से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से यानी बॉक्सिंग डे से खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया में वापसी करेंगे। टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया ने नेट्स पर अभ्यास करना शुरु कर दिया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड :

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यू ईश्वरन।