सोलन के शामती में करीबन 20 घरों को इस लिए खाली करवा दिया गया है क्योंकि इस क्षेत्र में घर लगातार धंसते जा रहे है। घरों में बड़ी बड़ी दरारें आ चुकी है। किसी ने इस क्षेत्र में फ़्लैट खरीदा था तो किसी ने लोन लेकर अपना मकान बनाया था। लेकिन आज वह अनमने मन से दिल पर पत्थर रख कर अपने घरों को छोड़ने में मजबूर हो चुके है। आप को बता दें कि इस पहाड़ में घरों के ऊपर कई बड़ी दरारें आ चुकी है। लगातार इन दरारों में पानी रच रहा है पहाड़ की पकड़ ठीली हो चुकी है और घर धंसना आरम्भ हो चुके है। अपने सपनों के घरों को टूटता देख सभी की आँखे भर आई है। लेकिन प्रकृतिक आपदा के आगे सभी बेबस दिखाई दे रहे है।
रोते बिलखते प्रभावितों ने कहा कि लाखों रूपये का लोन लेकर मकान बनाया था जो आज उनके आँखों के सामने गिर रहा है। उन्होंने कहा कि आज ऐसा लग रहा है उनका जीवन ही खत्म हो गया है। वह अपाहिज बच्चों के साथ आज सड़क पर आ चुकी है। आगे वह क्या करेंगे कैसे अपने लोन का भुगतान करेंगे उन्हें समझ नहीं आ रहा है