हमीरपुर : NH निर्माण में लगी कंपनी से नाराज ग्रामीणों ने ठाणा दरोगण में किया एक घंटा चक्का जाम

 हमीरपुर से सरकाघाट तक बन रहा एनएच 03 आये दिन सुर्खियों में रह रहा है। झनिक्कर में एनएच निर्माण कंपनी के खिलाफ चक्का जाम होने के बाद बुधवार को अब ठाणा दरोगण में पहिए जाम कर दिए गए। करीब एक घंटे के इस जाम में गाड़ियों को रोका गया। लोगों को चार दिन से बिजली और पानी न मिलने के कारण ठाणा दरोगण में गुस्सा फूट गया।

मौके पर तहसीलदार बमसन डॉक्टर आशीष शर्मा, पुलिस चौकी की टीम, बिजली विभाग के एसडीओ, (SDO) जेई (JE) और एनएच निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्रीकांत के पहुंचने के बाद लोगों ने चक्का जाम सशर्त खोला।  इस बीच हमीरपुर से भी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। लोग एनएच निर्माण में लगी कंपनी से पूरी तरह से असंतुष्ट नजर आए।

दरोगण पति कोट पंचायत के उप प्रधान सुनील कुमार, तुलसीराम बलवंत चौहान, मेहर सिंह, राजेंद्र कुमार, शशि, रवि, दिनेश, विजय माया देवी अनीता देवी, कमला देवी विमला देवी आशा देवी, कांता देवी, ब्रहमी देवी ने बताया कि जबसे , लापरवाही से एनएच का काम शुरू हुआ है, न पानी है, न बिजली है और न ही रास्ता है। लोग परेशान है और निर्माण कंपनी उनकी एक भी बात सुनने को तैयार नहीं। ऐसे में उनके पास चक्का जाम कर प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाना मजबूरी बन गया।