हमीरपुर : सड़क दुर्घटना में शहीद दीपेश परमार का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

जनपद केनादौन उपमंडल की जलाड़ी पंचायत के जजौली गांव निवासी सैनिक दीपेश परमार की ड्यूटी के दौरान एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हुई। जिनका पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सैकड़ों नम आंखों ने दीपेश को अंतिम विदाई दी। इस दौरान सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी। मंगलवार देर शाम दीपेश की पार्थिव देह को सेना की एक टुकड़ी ने उनके पैतृक गांव पहुंचाया।

शव के घर पहुंचते ही हर किसी की आंखें नम हो गई। गत डेढ़ माह पूर्व जवान का विवाह हुआ था। मृतक दीपेश परमार पुत्र सुरजीत कुमार 3 वर्ष पूर्व आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। आजकल अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। गत 7 जनवरी को ड्यूटी के दौरान दीपेश एक वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गए थे। घायल अवस्था में उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जोनल अस्पताल तेजू ले जाया गया ,इस दौरान उपचार के दौरान ही दीपेश की मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि गत 22 नवंबर को दीपेश का विवाह हुआ था व 29 दिसंबर को ही छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी ज्वाइन करने गया था। दीपेश के पिता भी पूर्व सैनिक हैं। दीपेश की पार्थिव देह को उनके छोटे भाई आदर्श परमार ने मुखाग्नि दी। दीपेश के निधन पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री सहित अन्य नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया।