हमने जो बोल करके दिखाया लेकिन कांग्रेस ने किया केवल झूठे वादे

सोलन में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का सोलन पहुंचने पर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल नेता विपक्ष जयराम ठाकुर  सांसद सुरेश कश्यप विशेष तौर पर मौजूद रहे इस मौके पर पहले जेपी नड्डा का रोड शो आयोजित किया गया और उसके बाद  उन्होंने सोलन के पुराने बस स्टैंड पर जनसभा को संबोधित किया इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद सोलन से किया। वही सोलन शिमला और सिरमौर से आए कार्यकर्ताओं में भरी जोश दिखा और जगत प्रकाश नड्डा कार्यकर्ताओं में नए रक्त का संचार का आह्वान करते नजर आए उन्होंने सभी को  कहा  कि आने वाले लोकसभा चुनाव में चारों के चारों सीट विजय कर भाजपा का हाथ मजबूत करें।
जगत प्रकाश नड्डा उमड़े हुए हजूम को देखकर बेहद खुश नजर आए उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस ने प्रदेश वासियों से झूठे वादे किए ।यही झूठे वादे राजस्थान मध्य प्रदेश अन्य राज्यों में जाकर हिमाचल के नेताओं ने जा कर  बताएं जिस पर अन्य राज्यों की जनता ने भी विश्वास किया और भाजपा को जीत दिलाई लेकिन मोदी जी ने जो वादे किए वह पूरे किए। इस मौके पर जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी गारंटियों को गिनवाया और कहा कि जो गारंटियां हिमाचल में भाजपा सरकार ने दी थी उन सभी को पूरा किया गया उन्होंने इस मौके पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया।उन्होंने यह भी कहा कि आज प्रदेश और देशवासी सभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास रखते हैं यही वजह है कि आज हर प्रदेश और देश में कमल खिल रहा है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादे किए ना ₹1500 मिले ना किसी के घर से गोबर उठा और ना ही फ्री बिजली मिल सकी ,बल्कि उन्होंने  सरकारी संस्थान को बंद किया । आज प्रदेश वासियों को समझ आ गया है कि कांग्रेस को जिताकर उन्होंने गलती की है लेकिन अब वह अपनी गलती को सुधारने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में राष्ट्रीय उच्च मार्ग भाजपा द्वारा बनाए जा रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से भारी त्रासदी हुई थी लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता कोई भी हिमाचल नहीं पहुंचे लेकिन वही भाजपा के नेता लोगों के बीच पहुंचकर उनके आंसू पोंछते रहे।उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस की जोड़ो यात्रा पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस जोड़ो नहीं बल्कि देश  तोड़ो यात्रा निकाल  रही है।