स्वच्छता सप्ताह की तरह ही चला अतिक्रमण सप्ताह, सप्ताह बाद सड़को और गलियों के होंगे वही हालत,गिने चुने व्यापारी की वजह से पूरा व्यापार मंडल हो रहा बदनाम:जेठी

सोलन शहर में इन दिनों अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में एक टीम बनी है ,जो जो पूरे शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यवाई अमल में ला रही है। परंतु आज छुट्टी होने के चलते यह कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई और बाजार की स्थिति आज दोबारा से वही है उसी तरह से व्यापारियों ने अपना सामान दुकान से बाहर लगाया है व्यापार मंडल सोलन के प्रधान कुशल जेठी का कहना है कि जैसे स्वच्छता अभियान और नशा मुक्ति अभियान एक-एक सप्ताह चलाए जाते हैं उसी तरह प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त अभियान भी चलाया है जो एक सप्ताह बाद खत्म हो जाएगा उसके बाद व्यापारी पहले की  तरह अपना सामान बाहर लगाते रहेंगे इसकी जगह प्रशासनिक अधिकारियों को जो व्यापारी अतिक्रमण फैला रहे हैं उनको चिन्हित कर उन पर कार्यवाही अमल में लानी चाहिए कुशल जेठी ने प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ ऐसे व्यापारियों के चालान भी किए जा रहे हैं जिन्होंने अपना सामान दुकान से बाहर नहीं लगाया है प्रशासन पहले देखे कौन व्यापारी अपना सामान बाहर लगा कर बैठा है और उन पर कार्यवाही अमल में लाई जाए क्योंकि इस चक्कर में कुछ ऐसे व्यापारी भी पीस  रहे है जिनकी कोई गलती नहीं है।

जेठी का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों की इस मुहिम में व्यापार मंडल भी उनका सहयोग करेगा अगर प्रशासन पहले अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को फाइंड आउट करें और उन पर कार्यवाही करें।
और अगर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है तो एक-दो दिन कार्यवाही करके कुछ नहीं होगा नगर निगम को लगातार ऐसी कार्यवाही अमल में लानी चाहिए और भारी भरकम चालान व्यापारियों को देने चाहिए ताकि शहर की छवि वैसी ही बनी रहे और तंग गलियों राहगीर आसानी से घूम सके ।