स्पेशल बच्चों के हाथों से बने दिए सबको अपनी और कर रहे आकर्षित, स्पेशल रहेगी इस बार सोलन शहरवासियों की दिवाली

स्पेशल बच्चों के हाथों से बने दिए सबको अपनी और कर रहे आकर्षित, स्पेशल रहेगी इस बार सोलन शहरवासियों की दिवाली

सोलन शहर वासियों की दिवाली इस बार खास रहने वाली है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज सोलन मॉल रोड पर दियो का एक विशेष स्टॉल लगा हुआ है ऐसा स्टॉल जो सबको अपनी और आकर्षित कर रहा है स्टॉल को विशेष हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि स्लॉट में जितने भी दिए प्रदर्शित हुए हैं उन सभी को दिव्यांग बच्चों ने अपने हाथो से बनाया है।

जो अब शहर वासियों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं आज सोलन मॉल रोड पर रोशनी डे केयर केंद्र में जितने भी बच्चे पढ़ते हैं उन्होंने अपने हाथों से दिए बनाए थे जिनका स्टॉल आज मॉल रोड पर प्रदर्शित किया।  ऐसे दिए जिन्होंने शहर वासियों के साथ-साथ अधिकारियों को भी अपनी और आकर्षित किया। एडीसी सोलन अजय यादव ने भी हाथो से बने इन दियो की सराहना की।

इस स्टॉल पर आज हजार दिए और अन्य हाथों बनी वस्तुएं में प्रदर्शित की गई जिसकी सराहना शहर वासी करते नजर आए।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्षा ने जानकारी देते हुए बताया की इन बच्चों की मेहनत आज रंग लाई है और सोलन वासियों की दिवाली इस बार खास रहने वाली है क्योंकि प्रत्येक शहर वासी के घर में इस बार स्पेशल बच्चों के हाथों से बना स्पेशल दिया जलेगा