स्पीति घाटी (Spiti Valley) के खुलासका गांव के साथ लगते नाले में अचानक जलस्तर बढ़ जाने के कारण 7 घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। एडीसी (ADC) राहुल जैन ने मौके का दौरा करके सभी घरों के 43 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद सभी को पंचायत घर में शिफ्ट किया गया।
उन्होंने कहा कि इस आपदा के कारण गांव में काफी नुकसान हुआ है। लोगों के खेत पूरी तरह मलबे से भर चुके है। एडीसी राहुल जैन ने बताया कि इस आपदा की वजह से काजा लोसर (kaja losar) बाधित हुआ था, लेकिन अब रास्ता बहाल कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रभावितों के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।