राजधानी के पॉश इलाके स्कैंडल प्वाइंट के साथ पोस्टल एंड टेलीकम्युनिकेशन कॉलोनी से शनिवार सुबह अग्निकांड का मामला सामने आया है। घटना में सरकारी आवास में बने तीन सैट के छ: कमरे पूरी तरह से जलकर राख हो गए और कमरों में रखा सामान भी जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया व पूरे भवन को जलने से बचाया।
प्रभावित महिला ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने सरकारी आवास में मौजूद नहीं थी, अपने मायके गई थी। पड़ोसियों ने आग लगने की जानकारी दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंची। कमरे में रखा सामान जल कर राख हो गया, लेकिन गनीमत ये रही कि किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ है।
मौके पर पहुंचे शिमला शहर के तहसीलदार एचएल घेजटा ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। प्रभावित परिवार को राहत राशि भी दी जा रही है। घटना में सरकारी आवास के तीन सैट के छ: कमरे व लाखों का सामान भी जल गया है। शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है।