इस दौरान समिति के प्रतिनिधियों ने जोगिंद्रा बैंक के मुख्य कार्यालय का दौरा किया और एग्रीकल्चर समिति के उत्थान के लिए विस्तृत चर्चा की।
एक्सपोजर टूर का नेतृत्व बिलासपुर के डॉ. जगदीश शर्मा ने किया। इस अवसर पर जोगिंद्रा बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। बैठक में बैंक की प्रबंध निदेशक पदमा नेगी और एजीएम कुलदीप कुमार भी उपस्थित रहे।
यह दौरा एग्रीकल्चर समिति के विकास और सहकारी क्षेत्र में नई संभावनाओं को तलाशने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
सोलन, 20 मई 2025: बिलासपुर जिला की एग्रीकल्चर समिति के प्रधान और उप प्रधान ने आज नाबार्ड के वित्त पोषण के तहत सोलन जिला में एक एक्सपोजर टूर का आयोजन किया।
