सोलन शहर के वार्ड नंबर 17 में एचआरटीसी वर्कशॉप से कथेड़ सेंट्रल वेयरहाउस को जाने वाली सड़क इन दिनो गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।
वहीं बीते दिनों हुई बारिश के कारण यहां पर दलदल जैसे हालात बन चुके हैं जिस कारण दो पहिया वाहन चालकों को खासकर यहां पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो पहिया वाहन चालकों ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अभी कुछ दिन पहले जब बारिश हुई है तो उसके बाद यहां पर सड़क दलदल में तब्दील हो चुकी है जिसका खामियाजा आज दो पहिया वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है आए दिन यहां पर दो पहिया वाहन चालक हादसों का शिकार होते हैं। उनका कहना है कि वह इस बारे में स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन रोड की मेंटेनेंस अभी तक नहीं की गई है। उनका कहना है कि यहां से स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं और उन्हें छोड़ने जब उनके परिजन जाते हैं तो दो पहिया वाहनों को यहां पर चलाना मुश्किल हो जाता है ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि इस रोड की जल्द से जल्द मरम्मत करें क्योंकि यहां पर सेंट्रल वेयरहाउस भी है और कथेड़ स्कूल भी है।