सोलन रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कर्नल धनीराम शांडिल

सोलन में पिछले 42 वर्षों से रामलीला का मंचन गंज बाजार में किया जाता है इस बार भी रामलीला बड़े धूमधाम से आयोजित की जा रही है इस रामलीला में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और उन्होंने लंका में माता सीता की खोज में  पहुंचे हनुमान की लीला को देखा इस मौके पर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश पार्षद सरदार सिंह रजनी और राजीव ठाकुर विनेश धीर विशेष रूप से उपस्थित रहे

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि रामायण से सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है और आज उन्हें बेहद खुशी है की रामलीला को देखने के लिए युवा वर्ग बहुत अधिक संख्या में पहुंचे हैं उन्होंने सभी से आग्रह किया कि रामायण की अच्छाइयों को अपने जीवन में अपनाएं।   जिस तरह से भगवान राम ने अपने वचन और कर्तव्य निभाए हैं वह निभाने का प्रयास करें उन्होंने कहा कि रामायण हमारे धर्म और संस्कृति का प्रतीक है इसलिए इसके आदर्शों पर चलकर हमें नेक इंसान बनने की आवश्यकता है।