हिमाचल प्रदेश में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है, और इसी कड़ी में पुलिस नशे का व्यापार करने वालो की धरपकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे भी पहुंचा रही है। इसी कड़ी में सोलन जिला पुलिस भी जिले में नशे का व्यापार करने वाले लोगो की धरपकड़ कर रही है।
ताजा मामले में पुलिस ने सोलन में चिट्टे का व्यापार करने वाले युवक से पूछताछ के बाद मोहाली से चिट्टे के सप्लायर को गिरफ्तार किया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने सोलन के गांव अणु से निहाल ठाकुर के कब्जे से घर मे 20.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया था।
यह आरोपी घर मे ही चिट्टे का व्यापार करता था। ऐसे में पुलिस ने इसके कब्जे से चिट्टा बरामद कर इसे गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी निहाल से इस चिट्टे की खेप के सप्लायर की जानकारी जुटाई गई तो पता चला की यह इस खेप को इसके सप्लायर से 58000 रू में खरीद कर लाया था जो सप्लायर पवनप्रीत को सोलन पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा मोहाली से गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी सोलन योगेश रोल्टा ने बताया कि आरोपी निहाल ठाकुर पुलिस रिमांड पर है और आरोपी पवनप्रीत को न्यायालय में पेश करके रिमांड लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले और कहां कहां तार जुड़े है इसकी जांच जारी है।