मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सिंह सुक्खू ने खुद बिजली सब्सिडी को छोड़ा और उसके बाद अन्य विधायकों और मंत्रियों को भी सब्सिडी छोड़ने का आव्हान किया। उन से प्रेरित हो कर आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने भी बिजली की सब्सिडी छोड़ दिए है। अब वह भविष्य में बिजली की सब्सिडी नहीं लेंगे। शांडिल ने बताया कि अगर सोलन के 12 हज़ार लोग अपनी सब्सिडी छोड़ते है तो सरकार को करीबन एक करोड़ रूपये का लाभ होगा। इस मौके पर जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शिव कुमार, वरिष्ठ नेता कुल राकेश पंत , अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव, ने भी सब्सिडी छोड़ दी।
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने इस मौके पर साधन संपन्न लोगों से भी सब्सिडी छोडऩे का आह्वान किया है। ताकि जरूरतमंद और पात्र लोगों को बिजली सब्सिडी का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कई साधन सम्पन्न लोगों ने अपनी स सब्सिडी छोड़ने के लिए आगे आए है जिनका वह धन्यवाद करते है। उन्होंने कहा कि अगर सोलन वासी अपनी सब्सिडी छोड़ते है तो वह यह कार्य कर प्रदेश सरकार के हाथ मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य में सभी प्रदेश वासियों को आगे आना चाहिए। ताकि प्रदेश जो वित्तीय संकट से जूझ रहा है उस स्थिति से निपटा जा सके।
byte स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल