कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी को जिताने का सीपीआईएम और आम आदमी पार्टी ने भी जिम्मा उठा लिया है। जिसकी घोषणा आज सोलन में दोनों दलों के नेताओं ने प्रेस वार्ता के दौरान की। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार और जोगिंद्रा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर सीपीआईएम और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि वह लोकतंत्र को बचाने की इस जंग में कांग्रेस का पूरा साथ देंगे और सुल्तानपुरी जो जिता कर ही दम लेंगे। सीपीआईएम और आम आदमी पार्टी कांग्रेस को कितना फायदा देगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन यह गठबंधन भाजपा पर भारी पड़ सकता है क्यों कि एक एक वोट किसी भी पार्टी के लिए बेहद अहमियत रखती है।
सीपीआईएम जिला सचिव मोहित वर्मा ने कहा कि केंद्र की सरकार पूरी तरह से तानाशाह हो चुकी है जो भी उनके खिलाफ आवाज़ उठाता है उसे जबरन जेलों में डाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी के मुख्यमंत्री हो या कोई क्रांतिकारी नेता या कोई पत्रकार जो भी मोदी सरकार के खिलाफ गया वह आज सलाखों के पीछे है। उन्होंने कहा कि जिस देश में बोलने की आज़ादी न हो उस देश के वासी आज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। जिसकारण लोकतंत्र खतरे में पड़ चुका है। यही वजह है कि आज सीपीआईएम और आम आदमी पार्टी ने लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस का समर्थन किया है।