गगनदीपसोलन में पीलिया के मामले तेजी से बढ़े थे, जिससे स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर था। विभाग न केवल लोगों को जागरूक कर रहा था बल्कि पीलिया से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहा था। इन प्रयासों के चलते अब क्षेत्रीय अस्पताल में पीलिया के मामलों में कमी आ रही है। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर गगनदीप सिंह ने मीडिया को दी।उन्होंने बताया कि अब तक सोलन में पीलिया के 121 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 103 मामले जनवरी माह में सामने आए थे। हालांकि अब नए मामलों में कमी देखी जा रही है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि पीलिया पूरी तरह नियंत्रण में आ गया है। अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।डॉ. गगनदीप सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि वे बाजार के खुले खानपान से बचें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने साफ और उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी, साथ ही होटल व ढाबों का पानी पीने से बचने का आग्रह किया। स्वास्थ्य विभाग की यह चेतावनी शहरवासियों को सुरक्षित रखने के लिए बेहद आवश्यक है।
बाइट डॉ. गगनदीप सिंह
