रहें सावधान सोलन में आए दिन चलते वाहनों के टायर खुलने की घटनाएं सामने आ रही है। आज भी जाबली के समीप चलती कार का टायर खुल गया। जिस कारण अचानक कार असंतुलित हो गई। गनीमत रही कि कार पलटने से बच गई वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। अगर कार पलट जाती तो यह एक बडी घटना हो सकती थी। आप को बता दें कि कुछ दिन पहले चलते चलती बस और कार के टायर खुलने की घटनाएं भी हो चुकी है। इस लिए वाहन चालकों को समय समय पर अपने टायर के नटों का निरीक्षण करते रहना चाहिए। ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।