सोलन में हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पेंशनर दिवस मनाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल पी.एल. गुप्ता ने बताया कि 17 दिसंबर को सोलन जिले के सभी पेंशनर्स एकत्रित हुए और पेंशन से जुड़ी समस्याओं व मांगों पर गंभीर चर्चा की गई।पी.एल. गुप्ता ने कहा कि पेंशनर्स की पे और पेंशन फिक्सेशन अभी तक सही ढंग से नहीं की गई है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार और बिजली बोर्ड प्रबंधन से लंबित एरियर को शीघ्र जारी करने की मांग उठाई।
पी.एल. गुप्ता ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वर्ष 2026 के नए वेतन एवं पेंशन आयोग का भी उल्लेख किया। पी.एल. गुप्ता ने कहा कि आयोग की रिपोर्ट आने तक सरकार और बोर्ड को वित्तीय प्रबंधन सुनिश्चित करना चाहिए तथा पेंशन भुगतान के लिए पर्याप्त राशि किसी फंड में जमा की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में पेंशनर्स को आर्थिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। पी.एल. गुप्ता ने सभी पेंशनर्स से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि सरकार पेंशनर्स के हितों को प्राथमिकता देते हुए उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करेगी।