जिला सोलन पुलिस का रुस्तम अभियान दिन पर दिन जोर पकड़ता जा रहा है। जिसके तहत पुलिस नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही कर रहा है ।सोलन पुलिस भर जोर नशा तस्करों को पकड़ने के लिए दिन-रात कार्यरत है। सोलन पुलिस नशे की डिमांड और सप्लाई पर कार्य कर रही है हाल ही में सोलन पुलिस ने कई बड़े नशा तस्करों को हिरासत में लिया है और कई बड़े नेटवर्क को तोड़ा है इस विषय पर जब एसपी सोलन गौरव सिंह से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि पिछले वर्ष 1 किलो से ज्यादा हीरोइन और chitaa , 7 किलो चरस 7 किलो से अधिक अफीम और 27 किलो से अधिक भूकी और लगभग 5 हजार से अधिक सिंथेटिक टैबलेट बरामद की गई है और इन नशा तस्करों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है एसपी गौरव सिंह का कहना है कि उन्होंने बड़े-बड़े नेटवर्क को तोड़ा है जिससे नशे की तस्करी में कमी आई है और साथ ही युवाओं से अपील भी की है यदि कोई भी किसी भी तरह की नशे से संबंधित गतिविधि करते हुए दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और देश के जिम्मेदार नागरिक होने की भूमिका निभाएं।