सोलन घट्टी स्कूल के निर्माण कार्य में हो रहे विलंब को लेकर नाराज़ दिखे स्वास्थ्य मंत्री 

सोलन का घट्टी स्कूल जो करीबन 8 वर्षों से निर्माणाधीन है लेकिन आज तक यह पूरा नहीं हो पाया है। यह विलंब क्यों हो रहा है यह जानने के लिए स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने स्वयं मौके पर पहुंचे और स्कूल का निरिक्षण किया।  इस मौके पर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को भी बुलाया गया।  स्वास्थ्य मंत्री निर्माण कार्य में हुए विलंब को लेकर काफी नाराज़ दिखे और उन्होंने ठेकेदार को जल्द से जल्द इस भवन को बनाने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की कोताही वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे क्योंकि विलंब का असर विद्यार्थियों के भविष्य पर भी पड़ रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि काफी वर्षों से स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा है जो पूरा होने में ही नहीं आ रहा है। इस लिए आज उन्होंने मौके पर निर्माण कार्य का जायज़ा लिया और ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।  उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि 2 अक्टूबर तक इस भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाए।  अगर कोई धन की कमी इस के निर्माण कार्य में अड़चन है तो वह और धन भी उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है।