हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों से बर्फबारी हो रही है और यह बर्फबारी हिमाचल प्रदेश के होटल से जुड़े कारोबारियों के लिए वरदान के रूप में आती है
मीडिया से बात करते हुए सोलन में होटल के मालिकों ने बताया की इस साल पिछले वर्ष की भांति इतना काम नहीं है सैलानी सोलन में ना रुकते हुए सीधा चंडीगढ़ से शिमला की ओर रुक कर रहे हैं शिमला की ओर रुख कर रहे हैं जिससे सोलन सोलन के होटलों का कारोबार पूरी तरह से ठप हो चुका है
उन्होंने बताया कि इसका मुख्य कारण नेशनल हाईवे है जिससे सैलानी सीधा सोलन बाईपास हाईवे से होते हुए शिमला की और निकल जाते हैं!