सोलन, 8 मार्च 2025 – सुबाथू रोड पर हर रोज लगने वाले जाम की समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है। आज भी इसी तरह की स्थिति देखने को मिली, जब एक HRTC बस और ट्रक सड़क की खराब हालत के कारण आपस में फंस गए, जिससे लगभग आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस सड़क पर जाम लगना अब आम बात हो गई है। सड़क पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढे और टूटी-फूटी हालत इसकी मुख्य वजह बताई जा रही है। खराब सड़कों के कारण बड़ी गाड़ियां फंस जाती हैं, जिससे यातायात प्रभावित होता है और लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों की नाराजगी
स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है। उनका कहना है कि सड़क के गड्ढे गहराते जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस समस्या के कारण न सिर्फ यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा है।
प्रशासन से की गई अपील
लोगों ने संबंधित विभागों से अनुरोध किया है कि इस सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द करवाई जाए, ताकि जाम की समस्या से राहत मिल सके। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यह समस्या और गंभीर रूप ले सकती है।