मौज मस्ती के लिए दिल्ली से दोस्तों का दल सोलन के अश्वनी खड्ड में रीवा वाटरफॉल आया था । सभी दोस्त मिलकर वॉटर फॉल में काफी अठखेलियां कर रहे थे। इस दौरान जब वह रीवा वाटरफॉल में खडे थे तो अचानक से एक पत्थर पानी के साथ बहता हुआ आया और अक्षत के सर पर गिर गया। जिसकी वजह से अक्षत गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक हुई इस घटना से उसके दोस्त और अन्य पर्यटक बुरी तरह से घबरा गए। आनन फानन में अक्षत को निजी वाहन से सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिक जानकारी देते हुए डीएसपी भीष्म सिंह ने बताया कि तेरह छात्रों का दल दिल्ली से घूमने के लिए सोलन के रीवा वाटरफॉल आया था। लेकिन जब वह वाटरफॉल में उतरे तो पत्थर अक्षत के सर पर गिर गया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। भीष्म सिंह ने बताया कि यह छात्रों का दल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली से आया था। दुर्भाग्यवश उसमें से अक्षत जो कि जयपुर राज्य स्थान का रहने वाला था वह दुर्घटना का शिकार हो गया। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमॉर्मट करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।