सोलन के अक्षिव  दत्ता राष्ट्रीय  स्तर की  बैडमिंटन  प्रतियोगिता  में बने चैम्पियन 

कुलाची हंसराज माॅडल उच्च विद्यालय , नई दिल्ली  में  डी. ए. वी राष्ट्रीय  स्तर पर बैडमिंटन  प्रतियोगिता आयोजित की गई  ।  जिसमे सभी राज्यो के डी.ए.वी स्कूल के विधाथिॅॅयो ने भाग लिया ।  इस  प्रतियोगिता मे बायस अंडर 19 मे हिमाचल  प्रदेश  ने  बिहार  को पराजित  करके पहला स्थान प्राप्त किया । जिसमे एम. आर. ए.डी.ए. वी सोलन  के अक्षिव दत्ता ने बायस सिंगल और डबल मे अक्षिव दत्ता व उत्कर्ष  (डी. ए. वी नादौन ) ने विजय प्राप्त की तथा अपने स्कूल  व राज्य  का  नाम  रोशन किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती मासुमा सिधां ने अक्षिव दत्ता व हिमाचल टीम  को बधाई  दी ।
वही इस उपलक्ष पर बैडमिंटन एसोसिएशन सोलन के प्रधान विजय काचरू सचिव यादविंदर ने अक्षव दत्ता को बधाई दी ।इंटरनेशनल अंपायर मोहित दत्ता एवं कोच योगेश चौहान ने अक्षव दत्ता के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अक्षव दत्ता किसी न किसी दिन सोलन का नाम विश्व मानचित्र में चमकाएगा और स्कूल को गौरवान्वित करेगा । वही विजेता खिलाड़ी  अक्षित दत्ता ने कहा कि वह कड़ी मेहनत करके विश्व चैंपियन बनना चाहता है और इसके लिए वह खूब मेहनत करेगा