मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद सोमवार व वीरवार को उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक कार्यालयों में जनसमस्या सुन रहे। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा भी दोनों दिन जनसमस्याओं को सुन रहे है व लोग भी इन दोनों दिन बड़ी संख्या में अपनी जनसमस्याएं लेकर आ रहे है। व अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया जा रहा है।। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि करीब 20 शिकायते अभी तक सुनी गई है। उपायुक्त ने बताया कि राजस्व संबंधी मामले अधिक आ रहे है।इसके अलावा भी अन्य मामले आ रहे है। मनमोहन शर्मा ने बताया कि ये दो दिन इसलिए सुनिश्चित किये गए है ताकि लोग परेशान ना हो व डीसी व एसपी लोगो को सहजता से कार्यलय में मिले । उन्होंने कहा…..बाइट।