सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने इस सीजन में सेब वजन के हिसाब से बेचने की व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है, लेकिन इस फैसले को मानने से आढ़तियों ने साफ इंकार कर दिया है। आढ़तियों का कहना है कि वे किलो के हिसाब से सेब नहीं बेचेंगे। इसके साथ ही आज से कालका से लेकर रोहड़ू तक सेब बहुल क्षेत्रों की सभी मंडियों में सेब नहीं खरीदने और हड़ताल पर जाने का ऐलान भी आढ़तियों ने कर दिया है।
आढ़ती उदय चौहान, सुनील ठाकुर व स्वरूप ठाकुर
का कहना है कि मंडियो में इतनी जगह नहीं है कि यहां सेब की पेटियों का वजन किया जा सके,आढतियों के इस फैसले से बागवानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।