सेब को टक्कर दे रहा टमाटर, दोनों के दामों में हो रही निरंतर वृद्धि

 

सेब की तरह टमाटर में भी इस बार निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है जिसके चलते बागवानों के साथ-साथ किसानों के चेहरे भी इस बार खिल उठे है। फलों और सब्जियों के व्यापारी जतिन साहनी का कहना है कि इस बार फल और सब्जियों का कम स्टॉक सब्जी मंडी पहुंच रहा है जिसके चलते फल और सब्जियों के दामों में रोजाना वृद्धि हो रही है और आगे भी यह वृद्धि होती रहेगी।

व्यापारी जतिन साहनी का कहना है कि आज जिला सोलन में रिटेल सब्जियों के दामों में टमाटर सबसे तेज है टमाटर आज 100 तो बीन आज ₹60 रिटेल हो रही है हिमाचल का सेब भी 150पार करने ही वाला है । लगभग सभी सब्जियों के दाम 60 से ऊपर ही है और सब्जियों के दामों में आगे भी वृद्धि होने की संभावना है टमाटर और सेब के साथ-साथ आज बीन फूलगोभी , मटर शिमला मिर्च हरा धनिया खीरा जिया आदि सभी सब्जियों के दामों में वृद्धि हो चुकी है।