शहर के सबसे व्यस्त बाजार भोजपुर में देर शाम करीब 7 बजे बिजली के खंभे पर स्थित तारों में शार्ट सर्किट होने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। एक ओर जहां बाजार में ग्राहक अपनी जान बचाकर भागे। वहीं आस-पास के दुकानदार भी अपनी दुकानों के सामान को अगजनी से बचाने के लिए दौड़ाते नज़र आए। करीब 2 मिनट तक बिजली की तारों में जोरदार आवाज होने के साथ चिंगारियां सड़क पर गिरती रही। जिसके बाद बिजली बंद होने से आग खुद बुझ गई। गनीमत रही कि दिन के समय यह हादसा नहीं हुआ अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
वहीं मामले को लेकर संयुक्त व्यापार संगठन के प्रधान सुरेश कौशल उर्फ बबू पंसारी ने विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर गहरा रोष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि यह हादसा बड़ा होता तो इसका जिम्मेवार कौन होता। भविष्य में ऐसे हादसे न हो इसको लेकर विद्युत विभाग को कोई व्यवस्था करनी चाहिए। भोजपुर बाजार तारों के जंजाल से घिरा हुआ है, जिससे इस प्रकार की घटनाओं के घटित होने का लगातार खतरा मंडराता रहता है।
गत दिनों भी एक व्यापारी महिला एचटी लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई थी। अब इस घटना से बाजार के व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने विद्युत विभाग से भोजपुर बाजार को तारों के जंजाल से मुक्त करने का आग्रह किया है।
वहीं तहसीलदार वेद प्रकाश ने विद्युत विभाग को बाजार में तारों के जंजाल से मुक्त करने व तारों को व्यवस्थित करते हुए व्यापारियों और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए है।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कौंडल ने बताया कि विद्युत की मुख्य केबल में ब्लास्ट होने से यह घटना सामने आई है। स्टाफ की कमी और नए विद्युत खम्बों को लगाने में आ रही परेशानियां मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि वह समय पर विद्युत तारों को व्यवस्थित नहीं कर पा रहे है। जल्द ही समस्या का पूर्ण रूप से समाधान किया जाएगा।