सीएम द्वारा UPI लॉन्चिंग के बाद दो दिन में जोगिन्द्रा बैंक में हुआ रिकॉर्ड तोड़ लेनदेन

हिमाचल के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश के सहकारी बैंकों को राष्ट्रीय बैंकों की तुलना में आधुनिक बनाने का सपना देखा था। जोगिंद्रा कॉपरेटिव बैंक सोलन के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा नेइस सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की। जोगिंद्रा कॉपरेटिव बैंक सोलन की कमांड संभालते ही कुछ महीनों के भीतर ही बैंक में यूपीआई सेवा को आरम्भ कर राष्ट्रीय बैंकों के साथ जोगिंद्रा बैंक को ला खड़ा किया। अब जो सुविधाएं राष्ट्रीय बैंक दे रहे है वहीँ सुविधाएं अब जोगिन्द्रा बैंक में मिल रही है। यह सुविधा दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने जोगिन्द्रा बैंक आकर सोलन की जनता को समर्पित की। मुख्यमंत्री द्वारा इस सेवा के आरम्भ होने से लोगों का विशवास इस बैंक की तरफ और गहरा हो गया और दो दिनों में लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ करोड़ों का लेनदेन किया।

ख़ुशी जाहिर करते हुए जोगिंद्रा कॉपरेटिव बैंक सोलन के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने कहा कि उन्हें फक्र है कि पहली बार कोई मुख्यमंत्री जोगिंद्रा बैंक में आया है और वह भी ऐसा मुख्यमंत्री जिन्होंने सहकारी बैंकों को आधुनिक बनाने का बीड़ा उठाया है। उनके दिशा निर्देशानुसार बैंक ने कार्य किया और दो दिन पहले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यूपीआई सेवा की विधिवत लॉन्चिग की। उनके द्वारा लॉन्चिग करने से बैंक के ग्राहकों का विश्वास बैंक की तरफ अधिक बढ़ा और उन्होंने दो दिनों में एक करोड़ इकासठ लाख रूपये का लेन देन किया। उन्होंने कहा कि उनका बैंक अब प्रदेश के अग्रणी बैंकों में से एक हो चुका है। यह सब तभी सम्भव हो पाया जब उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा अमूल्य सुझाव और दिशा निर्देश दिए गए।