राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेडधाट ने अपना वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। सेवानिवृत प्रवक्ता निहाल ठाकुर और सतीश निराला समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि स्थानीय पंचायत प्रधान स्वरूप ठाकुर और चायल पंचायत के उप प्रधान पंकज ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रधानाचार्य डाॅ सोहन रांटा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक समारोह किसी भी शिक्षक संस्थान की वर्ष भर की उपलब्धियों का आईना होता है जिसमें मेधावी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता है तथा अन्य विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
समारोह में 12वीं कक्षा की छात्रा सिमरन और छात्र तुषार को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप में पुरस्कृत किया गया। जबकि 12वीं कक्षा के लक्ष्य और 9वीं कक्षा के आदिल को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी और स्कूल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सुभाष हाऊस को सर्वश्रेष्ठ हाऊस के खिताब से पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्य ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर पहली कक्षा की नवयांशी, दूसरी कक्षा के जतिन, तीसरी कक्षा के ऐजल शर्मा, चौथी कक्षा के मिथुन, पांचवी कक्षा की तनवी, छठी कक्षा की जाह्नवी, सातवी कक्षा के शिवा, आठवी कक्षा के आदिल, नवमी कक्षा की वंशिका, दसवीं कक्षा की महक, 11वीं कक्षा की अदिति और 12वीं की वर्षा को शैक्षणिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार भाषा उत्थान के लिए संस्कृत में 10वीं कक्षा की दीक्षा और महक को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित पेंटिंग में युवराज, भाषण प्रतियोगिता में वंशिका, कविता पाठ में सुहानी, नारा लेखन में युवराज, निबंध लेखन जूनियर प्रतियोगिता में नितिका और सीनियर में दीक्षा को पुरस्कृत किया गया। कला उत्सव में जिला और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर जय धीमान, समृति, अंकुश को और जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बैडमिंटन में प्राजक्ता, दीक्षा, पलक, चेस और जुडों में दीक्षा, बैडमिंटन में हर्षिता, दीक्षा और तनवी और खो-खो में सिमरन, नितिका, अदिति, सरोज, रीया, भावना , आस्था, दीक्षा और स्मृति और चैस अंडर 19 में भावना, सिमरन और रीया को पुरस्कृत किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके समारोह को आकर्षक बनाया गया।
कार्यक्रम में रूप राम वर्मा, केसर सिंह ठाकुर, रामकृष्ण पूर्व उप प्रधान, कमनल राणा, सुनील शर्मा, प्रवीण कुमार, दीपिका सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया ।