सावधान : सोलन शहर में एक माह और रहेगी पानी की किल्लत : एकता कप्टा

 

गर्मी के मौसम में जब सोलन शहर वासियों को पानी की सबसे अधिक ज़रूरत है। ऐसे समय में पानी की आपूर्ति महीने में केवल चार दिन शहर के लोगों को की जा रही है। गर्मी के कारण जहाँ एक और शहर वासियों के हलक सूख रहे है वहीँ प्रदूर्षण की वजह से कई बावडियों का पानी भी पीने लायक नहीं रहा है। जिसकारण पानी की समस्या शहर में विकराल रूप ले चुकी है । महीने में शहरवासी पानी के टैंकर मंगवा कर अपना गुजारा कर रहे है। इस समस्या के बारे में सोलन नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि नगर निगम को पानी की सप्लाई आईपीएच विभाग देता है। नगर निगम वही पानी सोलन वासियों को सप्लाई करते है। लेकिन काफी समय से आईपीएच विभाग द्वारा पानी की सप्लाई पूर्ण रूप से नहीं दी जा रही है जिसकी वजह से पानी के टैंकों में पानी बेहद कम है। यही वजह है कि सोलन वासियों को पानी छे दिन बाद दिया जा रहा है।

अधिक जानकारी देते हुए नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने कहा कि नगर निगम के पानी के टैंकों में पानी बेहद कम है क्योंकि आईपीएच विभाग द्वारा पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोलन नगर परिषद से नगर निगम बन चुका है। जनसंख्या बढती जा रही है लेकिन पानी की आपूर्ति पुरानी स्कीम से ही दिया जा रहा है अब सोलन को एक नई स्कीम की आवश्यकता है। जिसके लिए कार्य किया जा रहा है। वहीँ उन्होंने कहा कि अभी शहर वासियो को पानी की समस्या से और जूझना पडेगा क्योंकि पानी की कमी चल रही है।