साई सुदर्शन की तरह इस खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में लगाया था पचासा लेकिन दोबारा नहीं मिला मौका

Subscribe

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बीते रविवार यानी 17 दिसंबर को खेला गया। इस मैच में पूरी तरह से भारतीय टीम मेजबान साउथ अफ्रीका पर हावी थी।w

जोहानिसबर्ग: 22 साल के युवा सलामी बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका की तेज तर्रार और खूंखार पिच पर गजब का बल्लेबाजी प्रदर्शन करके दिखाया और सबका दिल जीत लिया। वो भी अपने डेब्यू वनडे में, यह अपने आप में एक बड़ी बात है।

 

हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन की, जिन्होंने कमाल कर दिया। साई ने अपने पहले ही वनडे में बता दिया कि वह यहां टिकने के लिए आए हैं। उन्होंने अपने पहले वनडे में 127 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 43 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके देखने को मिले। हालांकि इससे यह तय हो गया कि उन्हें लगातार मौका मिलेगा या फिर वह भारतीय टीम में बने रहेंगे? इस बात की कोई गारंटी नही।

अनलकी रहे फैज फजल

भारत के लिए 2016 में जिम्बाब्वे दौरे पर बल्लेबाज फैज फजल को डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने इंडियन जर्सी पहनी और परफॉर्म भी किया। फैज ने अपने पहले ही वनडे में नाबाद 55 रन की अच्छी पारी खेली थी, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का भी शामिल था। सबको उम्मीद थी कि फैज को आगे भी चांस मिलता रहेगा और भारतीय टीम को उनके रूप में एक शानदार खिलाड़ी मिल गया है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। फैज को अगले ही मैच में टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया। उसके बाद उन्हें फिरसे भारतीय टीम की जर्सी पहननी नसीब नहीं हु

सूर्यकुमार और कुलदीप के आगे साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, भारत ने 106 रन से जीता मुकाबला

जहां तक उम्मीद की जा रही है, साई सुदर्शन को भारतीय टीम लगातार मौका दे सकती है। इसकी वजह है कि टीम अभी लगातार युवाओं को चांस दे रही है। ऐसे में साई को मौका मिलना भी लाजमी है। इसके अलावा बात करें मैच की तो, साउथ अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 116 रन पर ऑल आउट हो गई। अर्शदीप सिंह ने पंजा तो आवेश खान ने 4 विकेट लिए। कुलदीप यादव को भी 1 सफलता मिली। वहीं 117 रन का टारगेट टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में चेज कर लिया और 8 विकेट से मैच जीत गए।