जिला सहकार संघ कुल्लू के अध्यक्ष सत्यप्रकाश ठाकुर के अधिकारियों पे लगाए गए आरोपो पर नग्गर खण्ड की सहकारी सभाओं से जुड़े पदाधिकारियों ने विरोध किया है। पदाधिकारियों ने कहा कि अधिकारियों पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। मनाली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया जिला सहकार संघ के निदेशक दौलत ठाकुर ने कहा अधिकारियों के खिलाफ टिपण्णी करना संघ का काम नहीं है ।
उन्होंने कहा कि संघ के सदस्यों को उक्त अधिकारियों से कोई शिकायत नहीं थी। कुछ विभागीय मसला था भी तो यह विभाग का आंतरिक मामला हो सकता है । इसमें सहकार संघ को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि नग्गर खंड के सहकार संघ से जुड़े सभी सदस्य अधिकारियों की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हैं। अगर सहकार संघ के अध्यक्ष के पास किसी व्यक्ति को अधिकारियों द्वारा तंग करने की शिकायत आई थी, तो इस बारे में संघ के सभी सदस्यों को अवगत कराया जाना चाहिए था। उन्होंने ऐसा नहीं किया । इस अवसर पर को ऑपरेटिव सोसायटी के सदस्य अनुराग प्रार्थी ने कहा कि संघ का अध्यक्ष होने के नाते उन्हें इस बात की छानबीन कर लेनी चाहिए। अपने निजी एजेंडे की वजह से सभी सहकार बंधुओं को बदनाम करना तर्कसंगत नहीं है । उन्होंने कहा इस बात को लेकर नग्गर खंड के सभी सहकारी सभाओं के सदस्यों में रोष है। वे सभी अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों और उनको हटाए जाने की बात का पुरजोर खंडन करते हैं।