मानवता की सेवा करते हुए चिलीज अंजी के नाम से लोकप्रिय 35 वर्षीय वैकुंठम वीरंजनेयुलु दस वर्षों से ज्यादा समय से जरूरतमंद लोगों को पेट भर रहे हैं. वे भोजन से लेकर पेय पदार्थ तक वितरित करते रहते हैं. तिरुपति के रहने वाले अंजी पेशे से एक होटल व्यवसायी हैं, जो पिछले 25 वर्षों से कई प्रकार के स्वादिष्ट मांसाहारी व्यंजनों के लिए मशहूर हैं.
10 वर्षों से अधिक समय से बांट रहे हैं भोजन
हालांकि, गरीब और जरूरतमंद लोगों की दुर्दशा को समझते हुए वे उनका सहारा बने हुए हैं. कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने 25,000 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया था. खास तौर पर एसवीआर रुइया गर्वनमेंट जनरल हॉस्पिटल में आए लोगों के लिए वह मसीहा के रूप में सामने आए थे.
जब चिलीज ग्रुप की मिनीवैन हॉस्पिटल या अन्य जगहों पर भोजन वितरित करने पहुंचती है तो लोगों की लाइन लग जाती है. वह मिक्स्ड वेज करी के साथ वेजिटेबल बिरयानी परोसते हैं और महीनें में तीन बार चिकन बिरयानी बांटते हैं.
अंजी ने इंडियन एक्सप्रेस ने बातचीत करते हुए कहा “जिन्होंने अपने जीवन में सफलता का स्वाद चखा है, उन्हें समाज को वापस देना चाहिए. मैं अपने ग्राहकों को उनके बेहिचक समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. चिल्लीज ग्रुप पिछले 14 वर्षों से शहर में तीर्थयात्रियों को गर्मी के दिनों में खाना और मिनरल वाटर उपलब्ध करा रही है. हमने तिरुपति शहर में गंगा जतारा के दौरान भक्तों को छाछ वितरित की.”
बता दें कि अंजी का ग्रुप शहर में होने वाले किसी भी धर्मों के त्योहार या स्पेशल मौकों पर भी स्टाल लगाकर भोजन या अन्य सामग्री बांटता करता रहता है.
इंसानियत की मिसाल बने हैं अंजी
कोविड-19 महामारी के दौरान अस्पतालों में भर्ती हुए कई रोगियों के तीमारदारों को खाली पेट सोने के लिए मजबूर होना पड़ा था, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से रेस्तरां और होटल बंद थे. लोगों की परेशानी को समझते हुए अंजी ने आगे आकर अपने द्वारा एकत्रित किए गए धन की मदद से रोगियों और उनके परिजनों को भोजन वितरित किया.
इसके अलावा एआईआर बाईपास रोड, ईस्ट पुलिस स्टेशन और तिरुपति में केटी रोड व कडप्पा बस स्टैंड पर लोगों के पीने के लिए पानी मुहैया कराते हैं. वह उन छात्रों की भी वित्तीय मदद करते हैं, जिनके पास अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए पैसों की कमी होती है. इसके अलावा शहर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्वच्छता कर्मचारियों को ज़रूरी चीजें मुहैया कराते हैं. चिल्लीज अंजी कई सामाजिक कार्यों को करते हुए दूसरे लोगों के लिए एक मिसाल हैं.