सोलन शहर के चंबाघाट में इन दिनों सड़क किनारे पड़ी गंदगी से वार्ड वासी खासे परेशान है नगर निगम तो समय-समय पर कूड़ा उठा रही है परंतु फिर भी स्थानीय लोग ही सड़क किनारे गंदगी फैला निकल जाते हैं। और सीवरेज लाइन ना बनी होने के चलते गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जब इस बारे में राहगीरों से बात की गई तो विनोद केड़ियाल का कहना है कि जब भी मैं यहां से गुजरता हूं तो स्थिति यही होती है नगर निगम के कर्मचारी तो समय पर आकर कूड़ा उठा कर चले जाते हैं परंतु यहां के स्थानीय लोग ही नगर निगम के बोर्ड तले ही गंदगी फैला देते हैं इसके साथ नगर निगम अभी तक यहां पर सिवरेज लाइन भी नहीं बना पाई
लिनस कंपनी के समीप ही पूरे दिन इसी तरह गंदगी का आलम यहां नज़र आता है नगर निगम को इस बारे में सोचना चाहिए और यहां पर कैमरे की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि जो लोग गंदगी फैला रहे हैं उनका पता लगाया जा सके साथ ही सीरियस लाइन को भी जल्द से जल्द दुरुस्त करना चाहिए ताकि गंदा पानी सड़कों पर ना बहे।
इस गंदगी के साथ ही छोटे बच्चों का स्कूल भी है परंतु फिर भी सरेआम यहां गंदगी पड़ी रहती है नगर निगम को इस बारे में कुछ सोचना चाहिए।
तो वही जब इस बारे में वार्ड पार्षद से बात की तो उनका कहना है नगर निगम समय-समय पर यहां से कूड़ा उठा देती है परंतु लोग फिर भी इसी जगह गंदगी गिरा देते हैं आगामी दिनों में नगर निगम यहां कैमरे का प्रबंध करेगी और सीवरेज लाइन का भी कुछ ना कुछ प्रबंध किया जाएगा।