श्री खंड यात्रा 2025 के लिए स्वास्थ्य संबधी सेवा के लिए bस्थापित किये पांच मेडिकल कैंप क्रमश सिंगाड, थाछड़ू, कुनशा , भीमडवार व पार्वती बाग में अपनी ड्यूटी देने के लिए आयुष विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी का पहला जत्था सी एच निरमंड से हुआ रवाना! 🔵 इस बार भी आयुष विभाग के आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर डॉ ललित ठाकुर व आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी हेम राज सबसे अंतिम व कठिन्तम पड़ाव व मेडिकल कैंप पार्वती बाग में देंगे सेवा!