शूलिनी मेले में एक विडिओ वायरल हुआ जिसमें टिक्की बनाने का अनोखा तरीका देखने को मिला। वीडियो में टिक्की में डलने वाले आलू को हाथ से नहीं बल्कि पैरों से धोया जा रहा था। युवक पतीले में आलू डाल कर उसमें खड़ा हो गया था और लगातार पैरों से आलू में जमी मिटटी को हटाने में लगा था। लेकिन इस घटना का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वारयल कर दिया। इस वीडियो को देख कर नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और मेला खत्म हो जाने के दुसरे दिन इस युवक को पकड़ कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया। यह जानकारी कमिश्नर ज़फ़र इकबाल ने मीडिया को दी।
नगर निगम कमिश्नर ज़फ़र इकबाल ने बताया कि जो युवक टिक्की में डलने वाले आलुओं को पैरों से धो रहा था उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जुर्माने के तौर पर स्टॉल की सेक्योरिटी राशि को जब्त किया जा रहा है। वहीँ मामले को दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक को अब एडीसी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा जो भी दंड वह तह करेंगे वह उसे भुगतना होगा। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई इस लिए की जा रही है ताकी भविष्य में कोई भी इस तरह से स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें। बाइट मेले में हज़ारों लोग आए थे। सैकड़ों लोगों ने इस टिक्की को बड़े ही स्वाद से खाया होगा। लेकिन जब यह वीडियो वायरल हुआ है तब से लोग बेहद हताश और निराश है।