शूलिनी मेले को लेकर शहर में 4 फर्स्ट एड सेंटर होंगे स्थापित,विभाग पूर्ण रूप से तैयार

शूलिनी मेले को लेकर सोलन शहर में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है सभी स्थानीय संस्थाएं और विभाग तैयारियों में जुट चुके है सभी विभागों ने अपनी पूर्ण तैयारियां कर ली है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए शूलिनी मेले में आयोजित होने वाले बेबी शो और आईसीडीएस सेंटर स्थापित करने को लेकर पूर्ण तैयारी कर ली गई है

जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित रंजन तलवार का कहना है कि शूलिनी मेले को लेकर विभाग द्वारा पूर्ण तैयारी कर दी गई है शूलिनी मेले को लेकर सोलन शहर में चार फर्स्ट एड सेंटर स्थापित किए जाएंगे जिसके साथ एंबुलेंस सुविधा भी उपलब्ध होगी ओल्ड डीसी ऑफिस रबोन ओल्ड बस स्टैंड और ठोडो मैदान में फर्स्ट एड सेंटर स्थापित किए जाने हैं मीडिया के माध्यम से डॉ अमित रंजन तलवार ने शहरवासियों को मेले की बधाइयां  भी दी  है