जिला आयुष विभाग द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट कार्यक्रम के तहत गिरीपार क्षेत्र कोटिबोंच में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कोटी पंचायत तथा इसके आसपास के गांव के लोगों का जिला आयुष अधिकारी डॉ राजन सिंह की अगुवाई एवं देखरेख में मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा गांव में जा कर टीम द्वारा 100 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया जिसमें बुजुर्गों के मधुमेह ,उच्च, रक्तचाप, की जांच के साथ साथ अन्य कई बीमारीयो जैसे नाड़ी रोग, श्वास अस्थमा रोग, आंख, नाक, कान के रोग पाचन रोग,आमवात ,पथरी ,बवासीर, त्वचा, स्त्री रोग सहित कई बीमारियों का इलाज किया गया तथा 10 लोगो को उच्च स्तरीय जांच एवं इलाज के लिए ब्लॉक एवम जिला स्तर के अस्पतालों के लिए रेफर किया गया।
byte : जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा ये मोबाइल मेडिकल यूनिट कार्यक्रम चलाया गया है जिसमें लोगों को घर-घर विशेषत: ग्रामीण इलाकों मे इलाज प्रदान करने के मोबाइल आयुष वैन शिलाई ब्लॉक के लिए सरकार द्वारा संचालित की गई है जिसमे आयुष विभाग के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ, योग प्रशिक्षक की टीम गांव-गांव में जाकर लोगों का इलाज कर योग एवम आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ा रहे है।