राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन में वीरवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में 12वीं कक्षा की छात्रा श्रेया और छात्र योगिन्द्र को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के खिताब से नवाजा गया। स्कूली बच्चे पुरस्कार पाकर फूले नहीं समा रहे थे।
इस मौके पर स्कूली बच्चों ने पहाड़ी नाटी पर झूूम-झूम कर नृत्य किया। एसएमसी अध्यक्ष नीरज ठाकुर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रधानाचार्य महेश शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वार्षिक समारोह किसी भी शिक्षक संस्थान की वर्ष भर की उपलब्धियों का आईना होता है, जिसमें मेधावी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता है और अन्य विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्य ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर छठी कक्षा की ऐंजल, सातवीं में आरूषी, आठवी कक्षा में अंजलि, नवीं कक्षा की दीया, दसवी की माही, 11वीं की श्रेया और 12वीं कक्षा के निरंजन को प्रथम आने पर पुरस्कृत किया गया।
वीरगाथा में कविता पाठ में तमन्ना, सड़क सुरक्षा व निबंध लेखन में आंचल, नारा लेखन में शुभम तथा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में संगीत में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर मनोज, चिराग व राहुल को पुरस्कृत किया गया।
युवा एवं ईको क्लब में चम्मच दौड़ में अरनव, छात्रा वर्ग में नितिका, थ्री लेगज रेस में विक्रम और अखिल, संस्कृत भाषा की रीडिंग में सुमित, ईशा, महक, अंग्रेजी रीडिंग में ऐंजल, अरनव, दीक्षित, हिन्दी भाषा में तम्मना, पारूल, मंजीत, निंबध लेखन में भूमिका, हिन्दी लेखन कौशल में पलक और ज्योतिका, दीक्षा और जतिन को ईनाम मिला। इसके अतिरिक्त यमन, जतिन, परिक्षित, कृतिका, स्नेहा, सूर्यकांत, प्रियंका और मनीषा को बेस्ट स्वयंसेवी के पुरस्कार से नवाजा गया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान अतर सिंह ठाकुर, प्रकाश वर्मा, केडी शर्मा, पटवारी शुभम शर्मा, हंसराज वर्मा, शिक्षक वर्ग में देविन्दा चौहान, मीरा परिहार, कल्पना शर्मा, विषमा ठाकुर, खजान सिंह, कपिल, सुनील, मनीषा, राहुल, बलविंद्र, मनोज, निशा, इन्दिरा, केवला, हेमा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने भाग लिया।