शिमला की युवती पैदल निकली खाटू श्याम यात्रा पर,पैदल ही तय करेगी600किलोमीटर का सफर

आज का युवा जहां नशे की दौड़ में भाग हुआ है वहीं कुछ ऐसे युवा भी है जो देश की तरक्की के लिए कार्य कर रहे हैं और कई ऐसे युवा है जो धार्मिक कार्यों में लगे हैं उसमें उनमें से ही एक शीतल वर्मा जो की शिमला की रहने वाली है उन्होंने पिछले कल से शिमला से खाटू श्याम तक पैदल चलने का बीड़ा उठाया है इस पैदल यात्रा के दौरान उनका जगह-जगह पर श्याम बाबा के चाहने वालों द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा है आज शीतल वर्मा सोलन पहुंची और सोलन पहुंचने पर श्याम परिवार सोलन की ओर से शीतल वर्मा का जोरदार स्वागत किया गया शीतल वर्मा ने कहा कि आज का युवा जहां नशे की ओर भाग रहा है यदि युवा धार्मिक कार्यों में अपनी इच्छाएं दिखाएं तो सभी युवा नशे जैसी कुरीतियों से दूर रह सकते हैं