बरसात के कारण आई आपदा के बीच जहां प्रदेश भर में लोग राहत व मरम्मत कार्य के लिए सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं। ऐसे में जुब्बल कोटखाई विधानसभा के छाजपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत अंटी के लोगों ने स्वयं आगे बढ़कर क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। क्षेत्र के लोगों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर लगभग 19 किलोमीटर के दो संपर्क मार्गों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया है। सेब सीजन को देखते हुए यह दोनों संपर्क मार्ग क्षेत्र में लोगों के लिए बेहद जरूरी बने हुए हैं।
आपदा के इस समय में प्रदेश की लगभग सभी सड़कों को क्षति पहुंची है और ऐसे समय में प्रदेश सरकार के लिए मुख्य सड़क मार्गों को बहाल करना प्राथमिकता बनी हुई है। वहीं सेब बाहुल्य क्षेत्रों में सेब का सीजन शुरू हो गया है और लोगों के लिए खराब सड़कें चिंता का विषय बनी हुई है। छाजपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत अंटी के प्रधान रविंद्र सिंह रावत ने बताया कि उनकी पंचायत में भी संपर्क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। सेब सीजन के शुरू होने के चलते अब स्थानीय लोगों को दिक्कत पेश आने लगी है।
ऐसे में पंचायत ने अपने स्तर पर सभी लोगों से बात कर अपनी सड़कों को दुरुस्त करने के लिए चंदा इकट्ठा किया है। क्षेत्र को जोड़ती दो सड़कों ‘नालिया -सन्सोग- ट्रेलर’ और अंटी – सभाड़ -दखड़ानटू का मरम्मत कार्य आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों ने चंदा इकट्ठा करने मे पूरा सहयोग किया है और स्थानीय युवक मंडल सहित स्थानीय देवता कमेटी से भी चंदे मे सहयोग मिला है।
स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र के दोनों संपर्क मार्गों में जगह-जगह बरसात के कारण नुकसान हुआ था, जिससे क्षेत्र का सेब सीजन प्रभावित हो रहा है ऐसे में लोगों ने खुद की मदद स्वयं करने की सोची और एकजुट होकर अपने इन दोनों संपर्क मार्गों को बहाल करने में लगे हैं।
लोगों का कहना है कि आपदा की इस घड़ी में सिर्फ सरकार पर निर्भर रहना काफी नहीं है। लोगों को खुद आगे बढ़कर अपनी परेशानियों से निजात पाने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग सड़क मरम्मत कार्य अपनी देखरेख में कर रहे हैं और जल्दी ही यह सड़क यातायात के योग्य बन जाएगी। उन्होंने बताया कि सड़क मरम्मत कार्य में सरकारी विभाग की ओर से भी सहयोग मिल रहा है।