सिरमौर रियासत के अंतिम शासक महाराजा राजेंद्र प्रकाश (Rajendra Prakash) की 113वीं जयंती के मौके पर शाही महल (Royal Palace Nahan)में सादगी व गरिमापूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ। रियासत के मुखिया व उत्तराधिकारी महाराजा लक्ष्य राज प्रकाश (Lakshay Raj Prakash) ने इस अवसर पर अर्जुन अवार्ड विजेता रितु नेगी व हैड कांस्टेबल राकेश ठाकुर को महाराजा राजेंद्र प्रकाश मेमोरियल अवार्ड से नवाजा।रितु नेगी व हैड कांस्टेबल राकेश ठाकुर को अवार्ड देते लक्ष्यराज।
सम्मान समारोह की शुरुआत पहली बार हुई है। इसे महाराजा राजेंद्र प्रकाश फाउंडेशन (Rajendra Prakash Foundation) के बैनर तले हर वर्ष आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि फाउंडेशन ने अंतिम शासक की जयंती के अवसर पर 8 से 10 जनवरी तक चौगान मैदान (Chowgan Ground Nahan) में फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया।रियासत के वारिस लक्ष्य राज ने कहा कि जब मंगलतिलक हुआ था, तब वो 9 वर्ष के थे, अब चूंकि बालिग हो चुके हैं, लिहाजा सिरमौर पैलेस (Sirmaur Palace) में गतिविधियों को तेज किया जाएगा। महाराजा नरेंद्र सिंह ने कहा कि सम्मान समारोह को आयोजित करने का फैसला अंतिम समय पर हुआ, फिलहाल शुरुआत है। इसे अगले वर्ष व्यापक स्तर पर किया जाएगा। समारोह के दौरान सिरमौर के राजपरिवार के सदस्य व पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह ने रियासत से जुड़े इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला।
गौरतलब है कि बुधवार को अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद रितु नेगी सीधे ही वीरवार को नाहन पहुंची थी। फाउंडेशन द्वारा हैड कांस्टेबल राकेश ठाकुर को नशाखोरी के खिलाफ कारगर कदम उठाने पर सम्मानित किया गया। अवार्ड में प्रशस्ति पत्र के अलावा 11 हजार रुपए की नकद राशि भी प्रदान की गई।