प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ‘सलार’ किसी तूफान की तरफ बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है। प्रभास स्टारर इस एक्शन फिल्म ने दो दिनों में जहां देश में 150 करोड़ के पार पहुंच गई है, वहीं वर्ल्डवाइड यह 275 करोड़ रुपये से भी आगे निकल गई है। अब रविवार को कमाई में बेतहाशा बढ़ोतरी का अनुमान है।
हाइलाइट्स
- प्रभास की ‘सलार’ दो दिनों में देश में 150 करोड़ पार, वर्ल्डवाइड 275 करोड़ पार हुआ आंकड़ा
- शाहरुख खान की ‘डंकी’ तीन दिनों बाद भी प्रभास की ‘सलार’ की दो दिनों की कमाई से आधी
- दूसरे दिन हिंदी वर्जन में बढ़ी कमाई, ‘डंकी’ के कई शोज की जगह अब दिखाई जा रही ‘सलार’
मूल रूप से तेलुगू में बनी ‘सलार’ देशभर में पांच भाषाओं में अब 6000 से अधिक स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। ‘डंकी’ से क्लैश के कारण जहां पहले इस फिल्म को उत्तर भारत में स्क्रीन्स नहीं मिल रहे थे, वहीं अब शाहरुख खान की फिल्म को एवरेज रेस्पॉन्स के बाद कई सिनेमाघरों ने ‘सलार’ के शोज बढ़ा दिए हैं। शनिवार को थिएटर्स में ‘सलार’ की एवरेज ऑडियंस ऑक्यूपेंसी 75.64% थी। जबकि एक दिन पहले शुक्रवार को सिनेमाघरों में 88% सीटों पर दर्शक नजर आए थे। शनिवार को भी अधिकतर शोज हाउसफुल रहे हैं। खासकर शाम और रात के शोज में भीड़ बढ़ी है।
‘सलार’ की दूसरे दिन की कमाई
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन शनिवार को ‘सलार’ ने देश में 59.32 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इसमें सबसे अधिक कमाई तेलुगू वर्जन से 37.22 करोड़ रुपये की हुई है। ‘डंकी’ के पिछड़ने से हिंदी वर्जन में ‘सलार’ को फायदा मिला है। शुक्रवार को जहां इस फिल्म ने हिंदी वर्जन से 15.75 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं शनिवार को इसने हिंदी से 16.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह दो दिनों में ‘सलार’ ने देश में कुल 150.02 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। यह आंकड़े रविवार को और अधिक बढ़ने वाले हैं, क्योंकि वीकेंड पर वर्ड ऑफ माउथ के कारण सुबह से ही टिकट खिड़की के आगे दर्शकों की भीड़ नजर आ रही है।
‘सलार’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
प्रभास की ‘सलार’ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी गजब की धूम मचाई है। दुनियाभर में पहले दिन 178.70 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन करने वाली यह फिल्म दो दिनों में 200 करोड़ क्लब के एंट्री कर चुकी है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, दो दिनों में अब ‘सलार’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 275 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है।
‘सलार’ की कमाई की रफ्तार ‘जवान’ और ‘एनिमल’ से भी तेज
‘सलार’ से पहले 2023 में सबसे बंपर ओपनिंग का रिकॉर्ड शाहरुख खान की ‘जवान’ के नाम था, जो अब टूट चुका है। इतना ही नहीं, ‘जवान’ ने दो दिनों में देश में 128.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जबकि रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ ने दो दिनों में 130.07 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘सलार’ की रफ्तार इन दोनों से ही तेज है। साल 2017 में ‘बाहुबली 2’ के बाद प्रभास की लगातार तीन फिल्में ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ बुरी तरह पिट गई थीं। ऐसे में उन्हें जिस सुपरकमबैक की जरूरत थी, वह उन्हें मिल चुकी है।
तीन दिन बाद भी ‘सलार’ से आधी रह गई ‘डंकी’
दूसरी ओर, गुरुवार को रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने भी दूसरे दिन के बाद तीसरे दिन खुद को संभाला है। पहले दिन 29.20 करोड़ रुपये कमाने वाली ‘डंकी’ ने दूसरे दिन 20.12 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि तीसरे दिन कमाई में बढ़ोतरी हुई है। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने शनिवार को 25.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह तीन दिनों में ‘डंकी’ ने 74.82 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जो ‘सलार’ की दो दिन की कमाई का आधा है।
‘सलार’ का बजट, कहानी और कास्ट
होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘सलार’ का बजट 270 करोड़ रुपये है। फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राय, जगपति बाबू, श्रिया रेड्डी, टीनू आनंद और बॉबी सिम्हा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी एक काल्पनिक शहर खानसार की है, जहां कबीलों के बीच सत्ता की लड़ाई चल रही है।